गोंडा में अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई:50 लीटर अवैध कच्ची शराब और 600 किलो लहन बरामद

Jun 10, 2025 - 09:00
 0
गोंडा में अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई:50 लीटर अवैध कच्ची शराब और 600 किलो लहन बरामद
उत्तर प्रदेश के गोंडा में आबकारी विभाग ने अवैध कच्ची शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। काजी तरहर और ककरहवा थाना क्षेत्र में की गई छापेमारी में 40 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गई। साथ ही 600 किलोग्राम लहन को मौके पर नष्ट किया गया। यह कार्रवाई 6 जून से शुरू किए गए विशेष प्रवर्तन अभियान का हिस्सा है। अभियान का मुख्य उद्देश्य जनस्वास्थ्य की रक्षा और अवैध शराब के व्यापार पर रोक लगाना है। संयुक्त आबकारी आयुक्त लखनऊ क्षेत्र के पर्यवेक्षण में यह कार्रवाई की गई।आबकारी विभाग ने तीन लोगों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है। अवैध शराब के निर्माण और बिक्री में शामिल लोगों की पहचान की जा रही है। विभाग ने स्पष्ट किया है कि यह अभियान निरंतर जारी रहेगा। जनता से अपील की गई है कि अवैध शराब की सूचना तुरंत आबकारी विभाग या पुलिस को दें। शासन का निर्देश है कि अवैध शराब के निर्माण, संग्रहण, परिवहन या बिक्री को किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। गोंडा जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि 6 जून से अब तक लगभग 100 लीटर से अधिक कच्ची शराब और 1000 लीटर से अधिक लहन बरामद किया गया है। यह अभियान पूरे जिले में लगातार चलाए जा रहा है कहीं भी किसी भी प्रकार से कोई भी कच्ची शराब नहीं बनने दी जाएगी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0