गोंडा में आज सार्वजनिक अवकाश घोषित:सरकारी, प्राइवेट कार्यालय और स्कूल बंद, कजरी तीज को लेकर आदेश

Aug 26, 2025 - 12:00
 0
गोंडा में आज सार्वजनिक अवकाश घोषित:सरकारी, प्राइवेट कार्यालय और स्कूल बंद, कजरी तीज को लेकर आदेश
गोंडा की डीएम प्रियंका निरंजन ने कजरी तीज के अवसर पर स्थानीय सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। इस घोषणा के तहत जिले के सभी सरकारी और निजी कार्यालय तथा स्कूल बंद रहेंगे। कजरी तीज का त्योहार गोंडा और आसपास के क्षेत्रों में विशेष उत्साह से मनाया जाता है। यह पर्व महिलाओं के लिए विशेष महत्व रखता है। इस दिन महिलाएं भगवान शिव और देवी पार्वती की पूजा करती हैं। मान्यता है कि यह व्रत वैवाहिक जीवन में सुख-समृद्धि लाता है। जिला प्रशासन ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि अवकाश का उद्देश्य लोगों को परिवार के साथ त्योहार मनाने का अवसर देना है। हर साल की तरह इस साल भी यह अवकाश घोषित किया गया है। इससे लोग धार्मिक अनुष्ठानों में बिना किसी बाधा के भाग ले सकेंगे। गोंडा में इस दिन विभिन्न स्थानों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम और मेले आयोजित किए जाते हैं। अवकाश की घोषणा से इन आयोजनों में अधिक भीड़ जुटने की संभावना है। इस छुट्टी से विशेषकर महिलाओं को त्योहार की तैयारियों और पूजा-पाठ में शामिल होने में सुविधा होगी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0