गोंडा जिले के इटियाथोक थाना क्षेत्र में देर शाम एक 15 वर्षीय नाबालिग युवक का शव मिला है। भवनियापुर खुर्द पुलिस चौकी क्षेत्र के गांधी चबूतरा के पास देर शाम करीब 7:30 बजे यह घटना सामने आई। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची इटियाथोक पुलिस ने मृतक मंगलदेव के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कराया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक युवक की पहचान भवनियापुर खुर्द ग्राम पंचायत के बंधुपुरवा निवासी मंगलदेव के रूप में हुई है। वह दोपहर 1 बजे अपने घर से चाय की दुकान पर काम करने के लिए निकला था। देर शाम करीब 7:30 बजे चाय की दुकान से कुछ ही दूरी पर उसका शव संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद हुआ। मौके पर इटियाथोक पुलिस के साथ डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीमें भी पहुंचीं और साक्ष्य जुटाने की कार्रवाई शुरू की। घटना की सूचना मिलते ही मृतक मंगलदेव के पिता रमई और अन्य परिजन मौके पर पहुंच गए, जिनका रो-रोकर बुरा हाल था। पुलिस के अनुसार, मृतक युवक के मुंह से हल्का खून निकल रहा था। हालांकि, मौत का वास्तविक कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा। इटियाथोक पुलिस चाय दुकान मालिक संजय यादव से भी पूरे मामले को लेकर पूछताछ कर रही है और आगे की जांच में जुटी है। इटियाथोक थाना अध्यक्ष कृष्ण गोपाल राय ने बताया कि देर शाम करीब 7:30 बजे गांधी चबूतरा के पास शव पड़े होने की सूचना मिली थी। तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक की पहचान मंगलदेव के रूप में हुई, जो दोपहर 1 बजे चाय की दुकान पर काम करने आया था। उन्होंने कहा कि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और परिजनों के साथ-साथ दुकानदार से भी पूछताछ की जा रही है। मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ही स्पष्ट हो पाएगा।