गोंडा जिले के नगर कोतवाली क्षेत्र में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां बभनी कानूनगो गांव में बड़े बेटे संदीप वाल्मीकि ने अपनी 60 वर्षीय मां कांति देवी की घर के अंदर सिलबट्टे से कूचकर हत्या कर दी। सूचना पर नगर कोतवाली पुलिस और अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत मौके पर पहुंचे। घटनास्थल का निरीक्षण किया गया और डॉग स्क्वायड तथा फोरेंसिक टीमों ने साक्ष्य जुटाए है। पुलिस ने मृतक कांति देवी के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कराया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। आरोपी बेटे संदीप वाल्मीकि को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि हत्या का कारण पारिवारिक विवाद है। कांति देवी ने अपने पति की नौकरी बड़े बेटे संदीप को न दिलवाकर छोटे बेटे को दिलवा दी थी, जिससे संदीप नाराज था। मृतक कांति देवी खुद संविदा पर सफाई कर्मी थीं। विवाद के बाद उन्होंने अपनी जगह पर संदीप को काम पर लगा दिया था। हालांकि जब वेतन आता था, तो वह संदीप को न देकर अपने भाई सूरज वाल्मीकि को दे देती थीं। इसी बात को लेकर संदीप परेशान रहा था। बताया जाता है कि देर रात वह शराब के नशे में घर पहुंचा और नौकरी व वेतन को लेकर मां से कहासुनी हुई। इसके बाद उसने सिलबट्टे से मां के सिर पर वार कर उनकी हत्या कर दी। मृतक कांति देवी के पति पॉलिटेक्निक में चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी थे, जिनकी पिछले साल मौत हो गई थी। उनकी मौत के बाद ही नौकरी को लेकर परिवार में विवाद शुरू हुआ था। वारदात की सूचना पर मौके पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत ने बताया कि मृतक महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ करके आगे की कार्यवाही नगर कोतवाली पुलिस द्वारा की जा रही है। जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा। परिजनों से भी पूरे मामले को लेकर के पूछताछ की गई है।