गोमतीनगर स्टेशन से जल्द चलेंगी नई ट्रेनें:पुरी के लिए साप्ताहिक ट्रेन , मुंबई के लिए होगी रेगुलर

Sep 1, 2025 - 03:00
 0
गोमतीनगर स्टेशन से जल्द चलेंगी नई ट्रेनें:पुरी के लिए साप्ताहिक ट्रेन , मुंबई के लिए होगी रेगुलर
राजधानी के गोमतीनगर रेलवे स्टेशन से लंबी दूरी की यात्रा करने वालों के लिए खुशखबरी है। यहां से जल्द ही मुंबई, पुरी और कटरा के लिए सीधी ट्रेनें शुरू होंगी। रेलवे ने इसका प्रस्ताव तैयार कर रेलवे बोर्ड को भेज दिया है। हरी झंडी मिलते ही समयसारिणी घोषित कर दी जाएगी। इस स्टेशन के आधुनिकीकरण पर 600 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं। एयरपोर्ट जैसी सुविधाओं से लैस इस स्टेशन का पहला चरण पूरा हो चुका है, जबकि दूसरा चरण दिसंबर तक पूरा होने की उम्मीद है। लगातार बढ़ रही ट्रेन कनेक्टिविटी पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने गोमतीनगर से कई शहरों के लिए ट्रेन सेवाएं शुरू की हैं। फिलहाल यहां से पटना, गोरखपुर, दरभंगा, मालदाटाउन, कामाख्या और जयपुर के लिए सीधी कनेक्टिविटी उपलब्ध है। यात्रियों की संख्या को देखते हुए अब लंबी दूरी की ट्रेनों में वृद्धि करने की तैयारी की जा रही है। दिसंबर तक नई ट्रेनों के चलने की उम्मीद रेलवे सूत्रों के मुताबिक अधिकारी दिसंबर तक नई ट्रेनों को पटरी पर उतारने का लक्ष्य बना चुके हैं। रेलवे बोर्ड से मंजूरी मिलने के बाद इनकी समयसारिणी तय कर दी जाएगी। डीआरएम गौरव अग्रवाल का कहना है कि गोमतीनगर स्टेशन का महत्व लगातार बढ़ रहा है और यात्रियों की सुविधा के लिए लंबी दूरी की ट्रेनों की संख्या और बढ़ाई जाएगी। पुरी ट्रेन साप्ताहिक, मुंबई होगी रेगुलर योजना के अनुसार, गोमतीनगर से पुरी के लिए ट्रेन साप्ताहिक होगी, जो हफ्ते में एक दिन चलेगी। अभी पुरी के लिए चारबाग से केवल नीलांचल एक्सप्रेस उपलब्ध है। नई ट्रेन के शुरू होने से यात्रियों को दूसरा विकल्प मिलेगा। वहीं मुंबई के लिए ट्रेन नियमित रूप से चलेगी, जिससे यात्रियों को काफी राहत मिलेगी। कटरा ट्रेन से आसान होगी तीर्थ यात्रा सूत्र बताते हैं कि गोमतीनगर से कटरा के लिए ट्रेन द्वि-साप्ताहिक (हफ्ते में दो बार) चलाई जाएगी। यह ट्रेन अमरनाथ व वैष्णो देवी धाम जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए बड़ी सुविधा साबित होगी। अभी यात्रियों को कटरा पहुंचने के लिए लखनऊ जंक्शन या चारबाग स्टेशन की निर्भरता रहती है। नई ट्रेन चलने के बाद सीधे गोमतीनगर से ही उत्तर भारत के इस प्रमुख धार्मिक स्थल की यात्रा संभव होगी। आइए जानते है संभावित रूट क्या होगा – किन-किन स्टेशनों से गुजरेगी ट्रेन • गोमतीनगर–मुंबई ट्रेन (रेगुलर) संभावित रूट : गोमतीनगर – कानपुर – झांसी – इटारसी – भुसावल – नासिक – ठाणे – मुंबई (यह रूट सेंट्रल रेलवे नेटवर्क से कनेक्ट होगा ताकि यात्रियों को तेज़ सफर मिले।) • गोमतीनगर–पुरी ट्रेन (साप्ताहिक) संभावित रूट : गोमतीनगर – वाराणसी – पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर – गया – झारसुगुड़ा – संबलपुर – भुवनेश्वर – पुरी (इससे यूपी, बिहार और ओडिशा के यात्रियों को सीधी सुविधा मिलेगी।) • गोमतीनगर–कटरा ट्रेन (द्वि-साप्ताहिक) संभावित रूट : गोमतीनगर – बरेली – सहारनपुर – अंबाला – लुधियाना – जम्मू तवी – कटरा (यह रूट उत्तर भारत के प्रमुख शहरों से होकर गुजरेगा, जिससे तीर्थयात्रियों की संख्या और बढ़ने की उम्मीद है।)

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0