गोरखपुर एम्स में पकड़ी गई प्राइवेट एंबुलेंस:पुलिस ने सीज की गाड़ी, मरीज माफिया के नेटवर्क की तलाश

Dec 12, 2025 - 01:00
 0
गोरखपुर एम्स में पकड़ी गई प्राइवेट एंबुलेंस:पुलिस ने सीज की गाड़ी, मरीज माफिया के नेटवर्क की तलाश
गोरखपुर एम्स में गुरुवार रात करीब 8 बजे पुलिस ने इमरजेंसी के पास एक प्राइवेट एंबुलेंस को पकड़ा। पुलिस को देखकर चालक ने भागने की कोशिश की लेकिन उसे पकड़ लिया गया। एम्स पुलिस चालक को एंबुलेंस के साथ थाने लेकर आई। जहां पूछताछ के बाद एंबुलेंस सीज कर दिया गया। बताया जा रहा है कि एम्स कैंपस में प्राइवेट एंबुलेंस के प्रवेश पर रोक है। इसके बाद भी गुरुवार को तारामंडल के बुद्ध विहार पार्ट ए स्थित शिवानी हॉस्पिटल की एंबुलेंस इमरजेंसी के पास पहुंच गई। सूत्रों ने बताया कि यह एंबुलेंस किसी मरीज को लेने आई थी। पुलिस टीम ने उसे रोका तो चालक गाड़ी छोड़कर भागने लगा। उसे मौके पर ही पकड़ लिया गया। इसके बाद पुलिस ने गाड़ी को थाने पर लाकर सीज कर दिया। हालांकि, मामले में कोई तहरीर नहीं पड़ी है। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है। आ चुके हैं कई मामले यह पहला मामला नहीं है जब एम्स में प्राइवेट एंबुलेंस पकड़ी गई है। इसके पहले भी कई मामले आ चुके हैं। दरअसल, एम्स परिसर में मरीज माफिया का नेटवर्क काफी सक्रिय हो गया है। वहां पर निजी अस्पतालों के दलाल अक्सर घूमते रहते हैं। ये तीमारदारों को बेहतर और सस्ते इलाज का झांसा देते हैं। तीमारदार के तैयार होते ही यह बाहर से निजी एंबुलेंस को बुलाते हैं और मरीज को बैठाकर निकल जाते हैं। ये खेल काफी समय से चल रहा है। इसी पर लगाम लगाने के लिए अब पुलिस की टीमें एम्स परिसर में गश्त कर रही हैं। सादे कपड़ों में टीम गेट से लेकर इमरजेंसी और ओपीडी में घूमकर बिचौलियों की तलाश कर रही है। गार्ड भी नहीं रोकते प्राइवेट एंबुलेंस एम्स गेट पर सुबह से लेकर रात तक गार्ड तैनात रहते हैं। इसके बावजूद परिसर में निजी एंबुलेंस आसानी से प्रवेश कर लेती है। गेट पर इनकी एंट्री भी नहीं होती। गुरुवार को भी एंबुलेंस चालक बिना रोक टोक के एंबुलेंस लेकर इमरजेंसी तक चला गया। इसके पहले भी इमरजेंसी तक निजी एंबुलेंस लेकर जाने की शिकायतें आ चुकी हैं लेकिन एम्स प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की। बताया जा रहा है कि एम्स से मरीजों को निजी हॉस्पिटल भिजवाने में एम्स के कुछ कर्मचारियों की भी भूमिका है। पकड़ी गई एंबुलेंस से किसी मरीज को भेजने की तैयारी थी। किसी कर्मचारी और बिचौलिए के बुलाने पर ही एंबुलेंस आई थी। हालांकि, मामला पकड़े जाने के बाद कोई सामने नहीं आया। इस संबंध में सीओ कैंट योगेंद्र सिंह ने बताया कि एम्स परिसर में पुलिस की टीम गश्त करती है। मरीज और तीमारदारों को बहकाने वालों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। एक एंबुलेंस को इमरजेंसी के पास से पकड़ा गया। उसे सीज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0