गोरखपुर के गीडा क्षेत्र में एक अज्ञात वाहन की टक्कर से 11000 वोल्ट की हाई टेंशन लाइन टूट गई। इस कारण पूरे फीडर की बिजली सप्लाई बाधित हो गई है। विद्युत विभाग ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मरम्मत कार्य शुरू कर दिया है। मौके पर गौरव सिंह, पंकज, शाह मोहम्मद, मुस्ताक और रामू सहित कई लाइनमैन काम में जुटे हैं। एसडीओ विनय कुमार ने बताया कि उपभोक्ताओं को जल्द ही बिजली आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि एक से दो घंटे के भीतर सप्लाई सामान्य हो जाएगी।