गोरखपुर में 2 बदमाश गिरफ्तार:You Tube से सीखा ताला तोड़ने का तरीका, नेपाल में बेचते थे चोरी की बाइक

Aug 3, 2025 - 06:00
 0
गोरखपुर में 2 बदमाश गिरफ्तार:You Tube से सीखा ताला तोड़ने का तरीका, नेपाल में बेचते थे चोरी की बाइक
गोरखपुर की कैंट थाने की पुलिस ने बाइक चोरी करने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार किया। उनके पास से 11 दोपहिया वाहन बरामद किए हैं। गिरफ्तार किए गए युवकों में एक इंटरमीडिएट का छात्र संजय मौर्या और दूसरा उसका साथी रामनरायन चौरसिया है। दोनों सिद्धार्थनगर के रहने वाले हैं। बदमाशों के पास मिली चोरी की 11 बाइक सिद्धार्थनगर के लोटन अमहट का संजय मौर्या छह महीने पहले गोरखपुर आया था और खूनीपुर इलाके में किराये पर रह रहा था। पुलिस के अनुसार संजय ने यूट्यूब से बाइक चोरी करने का तरीका सीखा और पिछले तीन महीने में शहर के अलग-अलग इलाकों से 11 बाइकें चुरा लीं। वह दिन में रेकी करता और मौका मिलते ही गाड़ियों के लॉक तोड़ देता था। चोरी के बाद नंबर प्लेट और कपड़े बदल कर पहचान से बचता था। 10 से 15 हजार में बेच देते थे बुलेट व बाइक संजय के साथी लोटन में पान की दुकान चलाने वाले रामनरायन चौरसिया का यूट्यूब चैनल है और वह नेपाल में बाइक भेजने में उसकी मदद करता था। चोरी की गई बुलेट वह 10 से 15 हजार रुपये में बेचते थे। पुलिस ने दोनों के पास से तीन बुलेट, चार अपाचे, तीन पल्सर और एक टीवीएस बाइक बरामद की है जो पीवीआर माल, बैंक रोड, विशाल मेगामार्ट, गणेश होटल और सेंट एंड्रूज़ कालेज से चुराई गई थीं। पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि चोरी की बाइकें नेपाल में किन लोगों तक पहुंचाई जाती थीं। बाद दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया जहां से जेल भेज दिया गया। गिरफ्तारी करने वाली टीम में थाना प्रभारी संजय सिंह, सुधांशु सिंह, अवनीश पांडेय, आशीष कुमार दूबे, अशोक कुमार यादव, रवि प्रकाश, मंगलदीप यादव और संजीत यादव शामिल रहे। संजीत यादव ने सीसीटीवी कैमरा खंगालने में मुख्य भूमिका निभाई।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0