गोरखपुर में इस बार नहीं लगेगा बाले मियां का मेला:अब तक नहीं मिली है अनुमति, आज से होना था आयोजन

May 18, 2025 - 06:00
 0
गोरखपुर में इस बार नहीं लगेगा बाले मियां का मेला:अब तक नहीं मिली है अनुमति, आज से होना था आयोजन
गोरखपुर में इस बार सैयद सलार मसूद गाजी उर्फ बाले मियां की याद में एक महीने तक चलने वाला मेला नहीं लगेगा। 8 मई को दरगाह शरीफ हजरत के मुतवल्ली मोहम्मद इस्लाम हाशमी ने 18 मई से मेला शुरू होने की बात कही थी। लेकिन प्रशासन की ओर से कोई अनुमति जारी नहीं की गई है। प्रमुख आयोजन बहराइच में होता है लेकिन वहां भी इस बार मेला आयोजित करने पर रोक है। माना जाता है कि यह मेला पिछले 900 साल से लग रहा है। गोरखपुर में राप्ती नदी के किनारे बहरामपुर स्थित बाले मियां के मैदान में एक महीने तक मेला लगता है। लेकिन इस बार वहां कोई तैयारी नजर नहीं आयी। कमेटी की ओर से अनुमति के लिए जिला प्रशासन के पास आवेदन किया गया था लेकिन इस संबंध में अभी कोई निर्णय नहीं लिया जा सका है। मेले पर रोक लगाने से जुड़ा कोई आदेश भी नहीं जारी किया गया है लेकिन यह माना जा रहा है कि अब तक अनुमति न मिलने के कारण यह मेला नहीं लग पाएगा। 16 जून तक होना था मेले का आयोजन मुतवल्ली मोहम्मद इस्लाम हाशमी ने बताया था कि यह मेला 18 मई से शुरू होकर 16 जून तक चलेगा। उन्होंने इसके लिए प्रशासन से अनुमति लेने की बात भी कही थी। लेकिन शनिवार की शाम तक बाले मियां के मैदान में कोई तैयारी नहीं थी। इसलिए माना जा रहा है कि इस बार केवल कुछ लोग इबादत करने आ सकते हैं। मेले जैसा माहौल नहीं रहेगा। बहराइच में बारात लेकर जाने वालों को रोकने का भी आदेश बहराइच में लगने वाले मेले में पूर्वी उत्तर प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से लोग बरात लेकर जाते हैं। गोरखपुर से भी कुछ लोग बरात लेकर जाते हैं। बइराइच के एसपी की ओर से हर जिले को पत्र लिखकर ऐसे लोगों को जिले में ही रोकने को कहा गया था। प्रशासन कुछ बोलने को तैयार नहीं प्रशासन की ओर से इस मामले में कुछ नहीं कहा जा रहा है। बाले मियां की याद में लगने वाला मेला आयोजित करने की अनुमति दी गई है या नहीं, इस संबंध में भी कोई कुछ नहीं बोल रहा। हालांकि सूत्रों की मानें तो अभी तक अनुमति नहीं दी गई है। महीने भर होता है मनोरंजन बाले मियां के मैदान में लगने वाले मेले में बच्चों के मनोरंजन के संसाधन होते हैं। मेले में कई तरह के झूले भी लगाए जाते हैं लेकिन इस बार कोई तैयारी नहीं है। यहां दुकानें भी नहीं सजी हैं। एक दिन बाद ही मेला शुरु होना था इसलिए अब यह तय है कि यहां भी मेला इस साल नहीं लगेगा। जाइंट व्हील, ड्रैगन व्हील आदि बच्चों को खूब लुभाता था। देर रात तक यह मेला गुलजार रहता था। मैदान में रखी है निर्माण सामग्री मैदान में बड़ी मात्रा में निर्माण सामग्री भी रखी गई है। हर्बर्ट बांध पर राजघाट की ओर से 4 किलोमीटर चलने पर बहरामपुर में बालेमियां का मैदान पड़ता है। इस समय हर्बर्ट बांध के चौड़ीकरण का काम चल रहा है। इसी मैदान में बड़ी मात्रा में निर्माण सामग्री भी रखी गई है। आसपास के लोगों में यह चर्चा है कि निर्माण सामग्री रखे होने से भी मेले का आयोजन नहीं किया गया होगा। हालांकि इस मामले में कोई आधिकारिक रूप से कुछ कहने की स्थिति में नहीं है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0