गोरखपुर में कक्षा 12वीं तक के स्कूल 31 तक बंद:कड़ाके की ठंड को देखते हुए डीएम ने दिया निर्देश

Dec 28, 2025 - 22:00
 0
गोरखपुर में कक्षा 12वीं तक के स्कूल 31 तक बंद:कड़ाके की ठंड को देखते हुए डीएम ने दिया निर्देश
गोरखपुर में कक्षा 12वीं तक के स्कूलों को 31 दिसंबर तक बंद कर दिया गया है। कड़ाके की ठंड को देखते हुए जिलाधिकारी दीपक मीणा ने यह निर्देश दिया है। गोरखपुर सहित पूरे प्रदेश में काफी ठंड है। क्रिसमस को देखते हुए शहर के कुछ स्कूलों में शनिवार तक अवकाश था लेकिन ये सभी स्कूल सोमवार से खुल रहे थे लेकिन अब जिला प्रशासन के आदेश के बाद स्कूलों को बंद करने का निर्णय लिया गया है। रविवार को गोरखपुर पहुंचे सीएम योगी ने भी कड़ाके की ठंड में लोगों से बचने की अपील की थी। उन्होंने कहा था कि यदि बहुत जरूरी न हो तो घर से बाहर न निकलें। सीएम ने कहा था कि सभी जिलाधिकारिंयों को ठंड को देखते हुए स्कूलों को बंद करने के निर्देश दिए गए हैं। यदि बहुत जरूरी हो तो वर्चुअल क्लास चलाने को कहा गया है। गोरखपुर में अभी शीतलहर जारी रहने की संभावना गोरखपुर में अगले कुछ दिनों तक भीषण शीतलहर जारी रखने की संभावना व्यक्त की गई है। लगभग सभी स्कूल सोमवार से खुल रहे थे, जिसको लेकर अभिभावक काफी चिंतित थे। लगातार शिक्षा विभाग में फोन कर अवकाश को लेकर जानकारी प्राप्त कर रहे थे। लेकिन रात लगभग सवा नौ बजे के बाद डीएम ने अवकाश को लेकर निर्णय लिया।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0