गोरखपुर में तेज धूप और उमस:अगले सप्ताह बारिश की संभावना, तापमान 35 डिग्री तक जाएगा

Aug 16, 2025 - 12:00
 0
गोरखपुर में तेज धूप और उमस:अगले सप्ताह बारिश की संभावना, तापमान 35 डिग्री तक जाएगा
गोरखपुर में शनिवार सुबह से आसमान पूरी तरह साफ है और तेज धूप निकल रही है। धूप की तीव्रता इतनी ज्यादा है कि लोगों का उमस और गर्मी से बुरा हाल हो गया है। सड़कों और बाजारों में लोग सिर ढककर या छाता लेकर निकलते दिखे, वहीं दफ्तर और खुले स्थानों पर काम करने वालों को सबसे ज्यादा परेशानी उठानी पड़ी। मौसम विभाग के अनुसार रविवार यानी कल दोपहर के बाद हल्की बारिश हो सकती है। सोमवार 18 अगस्त को भी बादलों के बीच हल्की धूप देखने को मिलेगी। इस दौरान अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम 25 डिग्री के आसपास रहेगा। मंगलवार को सुबह बारिश, दिन में बदली का असर मंगलवार 19 अगस्त को सुबह हल्की बारिश होने के आसार हैं। उसके बाद मौसम में उतार-चढ़ाव रहेगा—कभी धूप तो कभी बादल छाए रहेंगे। तापमान लगभग 32 डिग्री तक पहुंच सकता है। बुधवार 20 अगस्त की सुबह हल्की धूप निकल सकती है, लेकिन दोपहर बाद बारिश की संभावना है। गुरुवार 21 अगस्त को भी मौसम का रुख लगभग ऐसा ही रहेगा और रुक-रुककर हल्की बारिश होती रहेगी। शुक्रवार 22 अगस्त को गोरखपुर में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। पूरे दिन तेज और रुक-रुककर बारिश होने के आसार हैं। इस दौरान अधिकतम तापमान करीब 35 डिग्री तक पहुंच सकता है। मौसम विभाग की चेतावनी और सलाह मौसम विभाग ने कहा है कि अगले एक हफ्ते तक गोरखपुर में उमस और गर्मी बनी रहेगी, लेकिन बीच-बीच में बारिश से आंशिक राहत मिलेगी। विभाग ने लोगों को सलाह दी है कि धूप में ज्यादा देर न रहें, पानी ज्यादा पिएं और बाहर निकलते समय छाता या रेनकोट जरूर साथ रखें।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0