गोरखपुर जिले में संगठित अपराध और अपराधियों के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत कैंट पुलिस ने दो शातिर अपराधियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की है। ये दोनों आरोपी पशु तस्करी, लूट और छिनैती जैसी घटनाओं को अंजाम देने वाले सक्रिय गिरोह के सदस्य हैं। एसएसपी राज करन नैय्यर के निर्देश पर कैंट थाना प्रभारी संजय सिंह ने गैंग लीडर सूरज चौहान और उसके सहयोगी बिल्लू निषाद उर्फ राम सुधारे के खिलाफ गैंगेस्टर एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। एसपी सिटी अभिनव त्यागी के अनुसार, यह गिरोह लंबे समय से शहर और आसपास के इलाकों में लूट, छिनैती, पशु तस्करी तथा असलहे के दम पर आतंक फैलाने जैसी घटनाओं में संलिप्त था। इनके कृत्यों से क्षेत्र में आम जनता में भय और दहशत का माहौल बना हुआ था। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। सूरज चौहान व बिल्लू निषाद का लंबा है आपराधिक इतिहास
गिरोह के सरगना सूरज चौहान और उसके सहयोगी बिल्लू निषाद उर्फ राम सुधारे का आपराधिक इतिहास बेहद लंबा और गंभीर है। दोनों के खिलाफ शहर के विभिन्न थानों में हत्या के प्रयास, गौकशी, लूट, अवैध हथियार रखने, आबकारी अधिनियम उल्लंघन सहित दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं। पिपराइच थानाक्षेत्र के तिकोनिया नंबर दो निवासी रामनयन चौहान के बेटे सूरज चौहान के खिलाफ शहर के शाहपुर, पिपराईच, कैंट, चिलुआताल, गुलरिहा, खोराबार और चौरीचौरा थानों में करीब 30 से अधिक गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। इनमें हत्या का प्रयास, डकैती, गौकशी, पुलिस टीम पर हमला, अवैध असलहा रखना, चोरी, पशु क्रूरता अधिनियम और गैंगस्टर एक्ट जैसे अपराध शामिल हैं। सूरज चौहान पर 2015 से 2025 तक के बीच लगभग हर वर्ष किसी न किसी संगीन अपराध में मामला दर्ज हुआ है।
वहीं उसके सहयोगी पिपराइच के वनटांगिया नर्सरी निवासी परमेश्वर के बेटे बिल्लू निषाद उर्फ राम सुधारे के खिलाफ 12 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं। इनमें लूट, अवैध शराब कारोबार, आर्म्स एक्ट, एससीएसटी एक्ट, मारपीट, छेड़खानी, और गैंगस्टर एक्ट जैसे अपराध शामिल हैं। वह कई बार जेल जा चुका है, लेकिन छूटने के बाद दोबारा अपराध में संलिप्त हो जाता है।