गोरखपुर में सुबह हल्की धूप के साथ मौसम ने अपना रंग दिखाया। कुछ ही देर में आसमान में बादल छा गए और हल्की बूंदाबांदी देखने को मिली। करीब 20-25 मिनट तक चली बारिश के बाद मौसम फिर बदल गया। अब धूप और बादलों का खेल लगातार जारी है। कभी सूरज की किरणें चमक रही हैं, तो कभी आसमान पूरी तरह बादलों से ढका दिखाई दे रहा है। हालांकि बारिश का दौर केवल कुछ मिनटों का रहा, लेकिन इससे मौसम में थोड़ी ठंडक महसूस की गई। मौसम विशेषज्ञ की चेतावनी मौसम विभाग के अनुसार, आज गोरखपुर का अधिकतम तापमान लगभग 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है। दिन के समय धूप और बादलों के मिश्रण के चलते तापमान में मामूली उतार-चढ़ाव रह सकता है। रात के समय ठंडक बढ़ेगी मौसम विभाग के विशेषज्ञ डॉ. कैलाश पांडेय ने बताया कि आने वाले दिनों में रात के तापमान में धीरे-धीरे गिरावट आएगी। इसका असर यह होगा कि रात में लोगों को ठंडक महसूस होने लगेगी। उन्होंने सलाह दी है कि लोग रात के समय हल्के गर्म कपड़े पहनकर सतर्क रहें।