गोरखपुर में एक 28 साल के युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी। घटना के खोराबार इलाके की है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि युवक अपनी पत्नी के मायके से वापस न आने को लेकर तनाव में था। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है। परिजनों के अनुसार, युवक ने रात में सामान्य तरीके से खाना खाया और फिर अपने कमरे में जाकर सोने की बात कहकर दरवाजा बंद कर लिया। देर रात तक जब वह बाहर नहीं आया, तो घरवालों को चिंता हुई। कई बार आवाज देने के बावजूद कोई प्रतिक्रिया न मिलने पर दरवाजा तोड़ा गया। पत्नी की साड़ी से बनाया फंदा कमरे में प्रवेश करने पर युवक को पंखे से लटकता देखा गया। उसने पत्नी की साड़ी से फंदा बनाकर सुसाइड की थी। परिजनों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस की जांच में पता चला है कि युवक की पत्नी इन दिनों चौरीचौरा क्षेत्र के चोरचकिया गांव स्थित अपने मायके में रह रही थी। कई दिनों से वह ससुराल नहीं लौटी थी, जिससे युवक तनाव में चल रहा था। पुलिस ने शुरू की जांच पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है। परिजनों और आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है ताकि सुसाइड की असली वजह सामने आ सके। फिलहाल शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है और रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।