गोरखपुर में युवक से 25 लाख की ठगी:कपड़ा व्यवसायी- बैंककर्मी पर केस, कोर्ट के आदेश पर हुई FIR

Jun 9, 2025 - 03:00
 0
गोरखपुर में युवक से 25 लाख की ठगी:कपड़ा व्यवसायी- बैंककर्मी पर केस, कोर्ट के आदेश पर हुई FIR
गोरखपुर में गोला इलाके के नरायनपुर बुजुर्ग गांव में रहने वाले उपेन्द्रनाथ तिवारी ने गांव के ही एक कपड़ा व्यवसायी और बैंककर्मी पर 25.50 लाख रुपये की धोखाधड़ी का गंभीर आरोप लगाया है। कोर्ट के आदेश पर गोला पुलिस ने दोनों के खिलाफ FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उपेन्द्रनाथ तिवारी के मुताबिक, गांव के राहुल कुमार त्रिपाठी ने रामनगर में कपड़े की दुकान खोली थी, जहां उन्होंने उन्हें कर्मचारी बनाकर रखा। तनख्वाह देने के बहाने राहुल ने विश्वास में लेकर एक्सिस बैंक महराजगंज में दो, एचडीएफसी बैंक कौड़ीराम और खलीलाबाद में एक-एक खाते खुलवाए। इसी दौरान राहुल ने दस्तावेजों पर हस्ताक्षर भी करवा लिए। जमीन को बढ़ा-चढ़ाकर दिखाया, लोन लेकर पैसा निकाल लिया पीड़ित के अनुसार, उनके पास सिर्फ 32.05 डिसमिल जमीन है, लेकिन एक्सिस बैंक महराजगंज के कर्मचारी अमरनाथ पांडेय की मिलीभगत से उसे 178 डिसमिल बताकर दो बार में 25.50 लाख रुपये का लोन पास करा लिया गया। यह रकम पहले से हस्ताक्षरित चेक और यूपीआई ट्रांजैक्शन के जरिए निकाल ली गई। उपेन्द्रनाथ को लोन की जानकारी तब हुई जब बैंक वसूली के लिए घर पहुंची। जब उपेन्द्रनाथ ने राहुल से सवाल किया तो उसने जान से मारने की धमकी दी और कहा कि “हमारी पहुंच बहुत ऊपर तक है, कोई हमारा कुछ नहीं बिगाड़ सकता।” दोनों के खिलाफ केस दर्ज पुलिस ने राहुल कुमार त्रिपाठी पुत्र सत्यप्रकाश और एक्सिस बैंक कर्मी अमरनाथ पांडेय निवासी गोला के खिलाफ धोखाधड़ी, धमकी और षड्यंत्र समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी गई है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0