गोरखपुर में 'रन फॉर एंपावरमेंट' का आयोजन:'मिशन शक्ति 5.0' में बेटियों ने दिखाया जोश और जज्बा

Oct 9, 2025 - 21:00
 0
गोरखपुर में 'रन फॉर एंपावरमेंट' का आयोजन:'मिशन शक्ति 5.0' में बेटियों ने दिखाया जोश और जज्बा
गोरखपुर के रामगढ़ताल थाना क्षेत्र में “मिशन शक्ति फेज-5.0” के विशेष अभियान के तहत “रन फॉर एंपावरमेंट” मैराथन का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं और बालिकाओं में सुरक्षा, सम्मान, स्वावलंबन और सशक्तिकरण की भावना को बढ़ावा देना था। कार्यक्रम की शुरुआत पुलिस अधीक्षक नगर ने हरी झंडी दिखाकर की। इस दौरान प्रतिभागियों को महिलाओं और बच्चों से संबंधित विभिन्न कानूनों के बारे में जानकारी दी गई, जैसे – घरेलू हिंसा से संरक्षण कानून, दहेज प्रतिषेध अधिनियम, कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न निवारण कानून, अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम, पॉक्सो एक्ट, बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम और बाल श्रम कानून आदि। साथ ही प्रतिभागियों को महिला सुरक्षा से जुड़ी विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों के बारे में भी बताया गया, जिनमें शामिल हैं – वीमेन पावर लाइन 1090, पुलिस आपातकालीन सेवा 112, सीएम हेल्पलाइन 1076, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, वन स्टॉप सेंटर 181, साइबर हेल्पलाइन 1930, स्वास्थ्य सेवा 102, एम्बुलेंस सेवा 108 आदि। इसके अलावा जनसुनवाई पोर्टल, महिला हेल्प डेस्क, जिला संरक्षण अधिकारी और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जैसी संस्थाओं की जानकारी भी दी गई। कार्यक्रम में क्षेत्राधिकारी कार्यालय दीपांशी राठौर, क्षेत्राधिकारी खजनी शिल्पा, थानाध्यक्ष रामगढ़ताल और अन्य पुलिस अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे। प्रतिभागियों के बीच जागरूकता संबंधी पंपलेट भी वितरित किए गए।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0