गोरखपुर में आत्महत्या के प्रयास में लेटा युवक पिपरौली चौकी की पुलिस की सतर्कता से सुरक्षित बच गया। घटना गीडा इलाके के गाहासाड के पास रेलवे ट्रैक की है। युवक को मौके पर देख तुरंत पुलिस ने उसे सुरक्षा के साथ पकड़ लिया और आगे की कार्रवाई की। दरअसल, संतकबीरनगर जिले के सदीकगंज थाना खलीलाबाद के रहने वाले 20 वर्षीय मनीष उपाध्याय बुधवार तड़के करीब 3 बजे रेलवे ट्रैक पर लेटा हुआ था। युवक ने आत्महत्या करने का मन बनाया था, लेकिन उसकी नियत पुलिस के गश्त के दौरान पता चल गई। पुलिस ने गश्त के दौरान युवक को देखा पिपरौली चौकी के इंचार्ज संतोष कुमार सिंह, कांस्टेबल मिथिलेश, विकास यादव और राम प्रवेश रात की गश्त कर रहे थे। उन्होंने रेलवे ट्रैक पर संदिग्ध स्थिति में पड़े युवक को देखा और फौरन कार्रवाई की। युवक को उठाकर चौकी ले जाया गया। पूछताछ के बाद युवक के परिजनों को सूचना दी गई पुलिस ने युवक से बात कर उसकी समस्या समझी और उसके परिजनों को तत्काल सूचना दी। परिवार के सदस्य मौके पर पहुंचे और पुलिस ने युवक को सुपुर्दगी नामा के तहत सुरक्षित सौंप दिया। युवक फिलहाल सुरक्षित बताया जा रहा है।