गोरखपुर में चल रहे रोड चौड़ीकरण और लाइन शिफ्टिंग कार्य को देखते हुए बिजली विभाग ने शनिवार को कई इलाकों में बिजली सप्लाई अस्थायी रूप से बंद रखने की घोषणा की है। यह शटडाउन सुबह 11:00 बजे से दोपहर 4:00 बजे तक प्रस्तावित है। बिजली विभाग के अधिकारियों ने बताया कि रोड चौड़ीकरण कार्य के दौरान बिजली लाइनों को सुरक्षित रूप से स्थानांतरित (शिफ्ट) किया जा रहा है, जिससे भविष्य में निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जा सके। उन्होंने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे निर्धारित समय में आवश्यक तैयारियां पूरी कर लें और सहयोग प्रदान करें। कार्य पूरा होते ही सभी प्रभावित क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति को सामान्य कर दिया जाएगा। इन फीडरों की बिजली सप्लाई बाधित रहेगी • विद्युत उपकेंद्र लोहिया इंक्लेव के अंतर्गत: 11 केवी बुद्ध बिहार, 11 केवी डांगीपार और 11 केवी रामगढ़ फीडर। • विद्युत उपकेंद्र राप्तीनगर के अंतर्गत: 11 केवी रामजानकी नगर और 11 केवी फेस-4 फीडर। • विद्युत उपकेंद्र शाहपुर के अंतर्गत: 11 केवी पीएसी फीडर।