गोरखपुर में शनिवार को कई इलाकों में बिजली आपूर्ति अस्थायी रूप से बाधित रहेगी। विद्युत विभाग ने बताया कि सड़क चौड़ीकरण, लाइन शिफ्टिंग और अनुरक्षण कार्यों के कारण अलग-अलग फीडरों से जुड़े क्षेत्रों में बिजली बंद रखी जाएगी। विद्युत विभाग ने असुविधा के लिए खेद जताया है और उपभोक्ताओं से अपील की है कि किसी भी समस्या या आपात स्थिति में टोल फ्री नंबर 1912 पर संपर्क करें। विभाग ने यह भी कहा कि कार्य पूरे होने के बाद बिजली आपूर्ति जल्द सामान्य कर दी जाएगी। राप्तीनगर- तारामंडल क्षेत्र में 5 घंटे की कटौती सड़क चौड़ीकरण और लाइन शिफ्टिंग के चलते विद्युत उपकेंद्र राप्तीनगर के 11 केवी फेस-4 और 11 केवी रामजानकी नगर फीडर, साथ ही विद्युत उपकेंद्र तारामंडल के 11 केवी जीडीए पश्चिमी फीडर की बिजली आपूर्ति शनिवार सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक बाधित रहेगी। इस दौरान संबंधित क्षेत्रों के उपभोक्ताओं को बिजली नहीं मिलेगी। खरैया- गीता वाटिका फीडर पर अनुरक्षण कार्य अनुरक्षण माह के अंतर्गत शनिवार को खरैया फीडर और गीता वाटिका फीडर पर जर्जर तारों के बदलने और मरम्मत का कार्य किया जाएगा। इस दौरान — • लिटिल फ्लावर स्कूल से अशोक नगर कॉलोनी तक: सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। • गीता वाटिका मंदिर से शाहपुर बिजली ऑफिस चौराहा तक: संपूर्ण घोसीपुरवा मोहल्ले में सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक बिजली नहीं रहेगी।