गोरखपुर में इन दिनों स्किन इंफेक्शन के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। जिला अस्पताल की ओपीडी में पिछले कुछ दिनों से इस समस्या से जूझ रहे लोगों की भीड़ लगी रह रही है। हर रोज कम से कम 300 मरीज इलाज के लिए पहुंच रहे हैं। डॉक्टर का कहना है कि भले ही ठंडक ने दस्तक दे दिया है। लेकिन बरसात में होने वाले स्किन इंफेक्शन की समस्या ज्यादा देखी जा रही है। जिसमें फंगल इंफेक्शन के सबसे ज्यादा मरीज हैं। लोगों की थोड़ी सी लापरवाही के कारण ऐसे मौसम में भी उन्हें इस समस्या को झेलना पड़ रहा है। आधे से ज्यादा फंगल इंफेक्शन के मरीज स्किन स्पेशलिस्ट डॉ. नवीन कुमार वर्मा ने बताया- मेरी ओपीडी में जितने भी मरीज आ रहे हैं। उनमें से लगभग 50 प्रतिशत फंगल इंफेक्शन के मरीज रह रहे हैं। जिसमें बच्चे, बड़े और बूढ़े हर उम्र के लोग शामिल है। सोमवार को लगभग 300 मरीज स्किन प्रॉब्लम के मेरे पास आएं। जिनमें से 250 नए थे। इसी बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि कितनी तेजी से स्किन इंफेक्शन के मरीज बढ़ें हैं। इन मरीजों में महिला, पुरुष और बच्चे सभी हैं। शरीर गिला रखने से बढ़ रहा इंफेक्शन डॉ. नवीन कुमार वर्मा ने बताया- लोग थोड़ी सी लापरवाही से इससे ग्रसित हो जा रहे हैं। जैसे कि गीले कपड़े पहन लेना, एक दूसरे के तौलिया, साबुन का इस्तेमाल कर लेना। इसके अलावा नहाने के बाद ढंग से शरीर को न सुखाना। या फिर खुजली को सामान्य समझ कर खुद से इलाज करना। ये लक्षण दिखे तो हो जाएं सतर्क
डॉक्टर वर्मा ने बताया- फंगल इंफेक्शन शरीर के किसी भी हिस्से में हो सकते हैं। इसके कुछ सामान्य लक्षण होते है, जिसमें- कैसे करें बचाव
डॉक्टर ने बताया कुछ सतर्कता से फंगल इंफेक्शन बचा जा सकता है। जैसे-