गोरखपुर से लखनऊ के बीच यात्रा करने वालों की परेशानी बढ़ सकती है। गोरखपुर-लखनऊ रेलखंड पर गोविन्दनगर-टिनिच-गौर-बभनान (24.64 किमी.) के बीच नॉन इंटरलॉकिंग कार्य होने के कारण 17 से 19 अगस्त तक ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा। इस दौरान गोरखपुर से चलने वाली कई ट्रेनें कैंसिल रहेंगी और कुछ लंबी दूरी की ट्रेनें दूसरे मार्ग से होकर गुजरेंगी। रेल प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि यात्रा से पहले गाड़ियों की स्थिति की जानकारी रेलवे की वेबसाइट, हेल्पलाइन या स्टेशन से लेकर ही सफर करें। गोरखपुर से कैंसिल होने वाली ट्रेनें • 19 अगस्त को गोरखपुर-लखनऊ जं. एक्सप्रेस • 18 व 19 अगस्त को गोरखपुर-बहराइच विशेष गाड़ी • 18 व 19 अगस्त को गोरखपुर-गोंडा सवारी गाड़ी (55031 व 55093) • 19 अगस्त को गोरखपुर-सीतापुर सिटी सवारी गाड़ी (55033/55034) • 20 व 21 अगस्त को गोरखपुर-बढ़नी सवारी गाड़ियां (55075 व 55073) गोरखपुर होकर डायवर्ट होने वाली ट्रेनें • दरभंगा-नई दिल्ली एक्सप्रेस (18-19 अगस्त) • मुजफ्फरपुर-आनंद विहार टर्मिनस एक्सप्रेस (18-19 अगस्त) • गुवाहाटी-वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस (17 अगस्त) • गोमतीनगर-कामाख्या एक्सप्रेस (18 अगस्त) • आनंद विहार-रक्सौल एक्सप्रेस (18 अगस्त) • अमृतसर-दरभंगा एक्सप्रेस (18 अगस्त)