कुशीनगर के गौसे आलम हत्याकांड में पुलिस ने मुख्य आरोपी अनमोल कुशवाहा को रिमांड पर लिया है। हत्या में इस्तेमाल मोबाइल फोन और अन्य साक्ष्य बरामद करने के लिए पुलिस आरोपी के साथ नहर में घंटों तलाशी अभियान चला रही है। हालांकि, अभी तक कोई सफलता नहीं मिली है। पुलिस टीम आरोपी अनमोल कुशवाहा को नोनिया पट्टी बड़ी नहर पुल पर ले गई, जहां आरोपी ने मोबाइल फोन फेंकने की बात कही थी। नहर में पानी कम होने के बावजूद, पुलिस टीम ने गहराई तक उतरकर कई बार सघन तलाशी अभियान चलाया। पुलिस का मानना है कि मोबाइल फोन मिलने से हत्या से जुड़े कई अहम राज सामने आ सकते हैं, जिससे मामले को पूरी तरह से मजबूत करने में मदद मिलेगी। इस मामले में अब तक दो आरोपी जेल भेजे जा चुके हैं, लेकिन पुलिस अभी भी साक्ष्यों की कड़ी जोड़ने में जुटी है। यह मामला सितंबर माह से पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती बना हुआ है। गौसे आलम की हत्या उसके साथ काम करने वाले पार्टनरों ने ही की थी। हत्या के बाद शव को 10 से 12 किलोमीटर दूर झाड़ियों में दफना दिया गया था। लगभग 50 दिन बाद पुलिस ने कंकाल बरामद कर डीएनए टेस्ट के माध्यम से पहचान की थी। पडरौना कोतवाली प्रभारी हर्षवर्धन सिंह ने बताया कि आरोपी को रिमांड पर लेकर हत्या में प्रयुक्त हथियार खोजने का प्रयास किया जा रहा है। मोबाइल समेत अन्य साक्ष्य अभी नहीं मिले हैं, लेकिन पुलिस की कोशिशें जारी है। गौसे आलम हत्याकांड इलाके में अब भी चर्चा का विषय बना हुआ है। पुलिस इस मामले के सभी सबूत जुटाकर सच को सामने लाने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है।