ग्रामीण के घर में घुसा मगरमच्छ:वन विभाग की टीम ने रातभर की मशक्कत के बाद पकड़ा, सरयू नदी में छोड़ा

Aug 5, 2025 - 15:00
 0
ग्रामीण के घर में घुसा मगरमच्छ:वन विभाग की टीम ने रातभर की मशक्कत के बाद पकड़ा, सरयू नदी में छोड़ा
बहराइच के नानपारा कोतवाली क्षेत्र के बेलवा गांव में सोमवार देर रात एक विशालकाय मगरमच्छ ग्रामीण के घर में घुस गया। इस घटना से गांव में हड़कंप मच गया। बेलवा गांव निवासी बफाति के घर में रात करीब एक बजे मगरमच्छ दिखाई देने पर परिजनों ने तुरंत वन विभाग को सूचना दी। सूचना मिलते ही वन दरोगा बृजेश वर्मा, वन रक्षक कमलेश, ऋषिपाल, न्यूनतम वेतन कर्मी छोटकन, जाबिर और वन क्षेत्राधिकारी नानपारा पीयूष गुप्ता मौके पर पहुंचे। वन विभाग की टीम ने रात में ही मगरमच्छ को पकड़ने का प्रयास किया। इस दौरान मगरमच्छ घर के शौचालय में घुस गया। टीम ने रातभर मशक्कत की और मंगलवार सुबह आठ बजे आखिरकार मगरमच्छ को काबू में कर लिया। मगरमच्छ को पकड़ने के बाद वन विभाग की टीम ने उसे सरयू नदी में सुरक्षित छोड़ दिया। मगरमच्छ के वापस प्राकृतिक आवास में जाने के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। इस पूरी कार्रवाई में वन विभाग की टीम ने सराहनीय कार्य किया।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0