ग्रामीण छात्रों को मिलेगा करियर का मार्गदर्शन:रामा कॉलेज में पूर्व IPS अधिकारी ने दी सफलता की सीख

Sep 14, 2025 - 00:00
 0
ग्रामीण छात्रों को मिलेगा करियर का मार्गदर्शन:रामा कॉलेज में पूर्व IPS अधिकारी ने दी सफलता की सीख
लखनऊ के बीकेटी क्षेत्र स्थित रामा कान्वेंट महाविद्यालय में विशेष करियर काउंसलिंग सत्र का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारी और समाजसेवी डॉ. ए. पी. माहेश्वरी ने शिरकत की। सत्र की शुरुआत दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना से हुई। कॉलेज प्रशासन ने स्वागत भाषण में कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों को सही समय पर उचित मार्गदर्शन नहीं मिल पाता। इसी कारण कई मेहनती छात्र पीछे रह जाते हैं। डॉ. माहेश्वरी ने अपने संबोधन में कहा कि करियर केवल रोजगार प्राप्त करने का माध्यम नहीं है। यह स्वयं को पहचानने और समाज में सकारात्मक योगदान का अवसर है। उन्होंने छात्रों को बताया कि हर युवा में असीम संभावनाएं होती हैं। बस उन्हें सही दिशा में अपनी ऊर्जा लगाने की जरूरत है। कॉलेज प्रबंधक श्री शिव कुमार चौहान ने बताया कि रामा कॉलेज की स्थापना का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण छात्रों को महानगरों जैसे अवसर प्रदान करना है। यह संस्थान केवल शिक्षा का केंद्र नहीं है। यहां विद्यार्थियों को जीवन के हर मोड़ पर सही निर्णय लेने के लिए तैयार किया जाता है। कार्यक्रम में डॉ. माहेश्वरी ने अपने अनुभवों से छात्रों को प्रेरित किया। साथ ही शिक्षकों और अभिभावकों के बीच भी नई सोच का संचार किया।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0