रामपुर के ग्रीन फील्ड्स इंटरनेशनल स्कूल, मिलक चिकना, शाहबाद रोड के छात्रों ने मुरादाबाद के अमन पब्लिक स्कूल में आयोजित मार्शल आर्ट प्रतियोगिता में दूसरा स्थान प्राप्त किया। स्कूल ने कुल 9 स्वर्ण और 4 रजत पदक जीते। स्वर्ण पदक जीतने वाले छात्रों में जवाल, अनिका, मरयम, फतेध्यान, रिधि, फाहद, साँ प्रखर और आशीष शामिल हैं। साहिल, निकिता परी और खुगवंत ने रजत पदक हासिल किए। इस प्रतियोगिता में बच्चों का मनोबल बढ़ाने के लिए कोच मुस्कान और आफताब-उर-रहमान उनके साथ मौजूद रहे। इसके अतिरिक्त, स्कूल के छात्रों ने बमनपुरी स्टेडियम में आयोजित मिनी आईपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन समारोह में भी भाग लिया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों में अनुशासन, आत्मविश्वास और खेल भावना को बढ़ावा देना था। उद्घाटन समारोह में मामून शाह, संचालक नवेद खाँ, शाहनवाज़, तुषार शर्मा और डॉ. तनवीर सहित कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। स्कूल प्रबंधन शीमा उज़ैर ने बच्चों को उनकी उपलब्धि के लिए पुरस्कृत किया। प्रधानाचार्य मोहम्मद नासिर खाँ और प्रधानाध्यापिका आरिफा ने छात्रों को बधाई दी और उन्हें भविष्य में सभी प्रकार की प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया। स्कूल की प्रबंधक शीमा उज़ैर ने बच्चों के प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा कि हार मिलने पर भी निराश नहीं होना चाहिए और जीत के लिए निरंतर प्रयास करना चाहिए। ग्रीन फील्ड्स इंटरनेशनल स्कूल की ओर से भी सभी बच्चों को सम्मानित किया गया।