पीलीभीत के राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज के निकट स्थित ग्रीन सिटी कॉलोनी के निवासियों ने जल निकासी की उचित व्यवस्था न होने पर नगर मजिस्ट्रेट को शिकायत पत्र सौंपा है। निवासियों का आरोप है कि नक्शा पास होने के बावजूद उन्हें मूलभूत सुविधाएं नहीं मिल रही हैं, जिसके कारण उनके घरों का गंदा पानी बाहर नहीं निकल पा रहा है। शिकायत पत्र में कॉलोनी के डेवलपर्स के रूप में लालाराम कश्यप, लेखराज भारती और वेद प्रकाश का नाम शामिल है। निवासियों का कहना है कि प्लॉट बेचते समय इन डेवलपर्स ने घरों के पानी के निकास के लिए उचित नाले का निर्माण करवाने का वादा किया था। सूत्रों के अनुसार, डेवलपर्स में से एक लेखराज भारती भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के जिला महामंत्री के पद पर कार्यरत हैं। कॉलोनी निवासियों ने आरोप लगाया है कि एक जिम्मेदार पद पर होने के बावजूद, लेखराज भारती और उनके पार्टनर्स ने झूठे वादे किए और अब वादे के अनुसार कोई निर्माण नहीं कराया जा रहा है। बार-बार कहने पर भी डेवलपर्स केवल टाल-मटोल कर रहे हैं। शिकायत पत्र में कहा गया है कि कॉलोनी का नक्शा पास होने के बावजूद, पानी निकासी जैसी आवश्यक सुविधा न मिलने से लोग बहुत परेशान हैं। निवासियों ने नगर मजिस्ट्रेट से तत्काल हस्तक्षेप करने की मांग की है, ताकि डेवलपर्स को नालियों के पानी निकास की समुचित व्यवस्था कराने के लिए निर्देशित किया जा सके। उनका मानना है कि बिना प्रशासनिक हस्तक्षेप के यह समस्या हल होना संभव नहीं है।