ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर थाना क्षेत्र में एक पुलिसकर्मी का शर्मनाक व्यवहार सामने आया है। एलजी गोल चक्कर पर एक कार चालक से अभद्रता करते हुए पुलिसकर्मी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। वीडियो में पुलिसकर्मी शराब के नशे में दिख रहा है। उसने कार चालक को रोका और धमकी दी। पुलिसकर्मी ने अपना नाम सुनील कुमार बताते हुए कार चालक को गोली मारने की धमकी दी। कार चालक ने इस पूरी घटना का वीडियो बना लिया। सूत्रों के अनुसार, यह पुलिसकर्मी पहले भी कई वाहन चालकों के साथ दुर्व्यवहार कर चुका था। वह बिना किसी कारण लोगों को परेशान कर रहा था। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई की। डीसीपी हेड क्वार्टर प्रवीन रंजन ने बताया कि पुलिसकर्मी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। साथ ही उसके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश भी जारी कर दिए गए हैं।