ग्रेटर नोएडा में मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक पार्क:174 एकड़ में बनेगा, 5000 युवाओं को मिलेगा रोजगार

Jul 10, 2025 - 21:00
 0
ग्रेटर नोएडा में मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक पार्क:174 एकड़ में बनेगा, 5000 युवाओं को मिलेगा रोजगार
उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव और नोएडा-ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के चेयरमैन मनोज कुमार सिंह ने मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक पार्क स्कीम की समीक्षा की। यह स्कीम 23 मई को लांच की गई थी। आवेदन की अंतिम तिथि 23 जून थी। ग्रेटर नोएडा के सेक्टर कप्पा टू में प्रस्तावित भूखंड के लिए तीन कंपनियों ने आवेदन किया है। इनमें सुपर हैंडलर्स प्रा. लिमिटेड, अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन लिमिटेड और इंपेजर लॉजिस्टिक प्राइवेट लिमिटेड शामिल हैं। मुख्य सचिव ने प्राधिकरण के बोर्ड रूम में तीनों कंपनियों का प्रस्तुतिकरण देखा। अंतिम निर्णय मुख्य सचिव की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा लिया जाएगा। इस दौरान नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना प्राधिकरण के सीईओ समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। 174 एकड़ क्षेत्र में विकसित होने वाले इस लॉजिस्टिक पार्क में 1200 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश होगा। इससे 5000 से अधिक युवाओं को रोजगार मिलेगा। साथ ही उद्योगों के लिए माल ढुलाई सुविधाजनक होगी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0