ग्रेटर नोएडा में एक युवक ने अपनी पत्नी और नाबालिग साले की हत्या कर दी। घटना रविवार शाम की है, जहां युवक ने पत्थर से हमला कर दोनों को मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद फिर खुद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। घटना बिसरख थाना क्षेत्र के रोजा जलालपुर की है। अब जानिए पूरा मामला
पप्पू लाल (22) निवासी गजरौला (पीलीभीत) पिछले 10 दिनों से अपने ससुर नारायण लाल के घर ग्रेटर नोएडा वेस्ट में रोजा जलालपुर में रह रहा था। नारायण लाल और उनकी पत्नी रोज की तरह सोमवार को काम पर गए हुए थे। घर पर पप्पू लाल, उसकी पत्नी जसवंती (21) और 6 वर्षीय साला तेज प्रकाश मौजूद थे।
पत्थर हमला कर दोनों की हत्या की
शाम करीब 4:30 बजे पप्पू लाल ने घरेलू विवाद के चलते पत्थर से पहले अपनी पत्नी और फिर मासूम साले पर हमला कर दिया, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद उसने कमरे में जाकर पंखे में फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। जांच में पता चला है कि पप्पू लाल की मानसिक स्थिति कुछ समय से ठीक नहीं चल रही थी। वह काफी तनाव में था, ऐसे में आशंका है कि इसी तनाव में उसने यह खौफनाक कदम उठाया है। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस, फोरेंसिक टीम और उच्चाधिकारी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मौके पर शांति व्यवस्था कायम है। हत्या के बाद खुद किया सुसाइड
डीसीपी शक्ति अवस्थी ने बताया- यह घटना सोमवार शाम करीब 4:30 बजे हुई, जब नारायण लाल और उनकी पत्नी काम पर गए थे। उनके दामाद पप्पू लाल ने अपनी पत्नी और छह वर्षीय साले को गंभीर रूप से घायल कर दिया, जिससे उनकी मौत हो गई। इसके बाद पप्पू लाल ने सुसाइड कर लिया। नारायण लाल भी पीलीभीत के गजरौला के निवासी हैं और परिवार के साथ रोजा जलालपुर में मजदूरी का काम करते थे। परिवारजनों के अनुसार, पप्पू लाल की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी, जिसके कारण यह घटना घटित हुई।