ग्रेटर नोएडा में सोसाइटी से स्कूटी चोरी:मुंह पर कपड़ा बांधकर आया चोर, CCTV में वारदात कैद

Jul 24, 2025 - 09:00
 0
ग्रेटर नोएडा में सोसाइटी से स्कूटी चोरी:मुंह पर कपड़ा बांधकर आया चोर, CCTV में वारदात कैद
ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाना क्षेत्र की पंचशील ग्रीन वन सोसाइटी से स्कूटी चोरी का मामला सामने आया है। सोसाइटी निवासी कौशल किशोर की स्कूटी पार्किंग से गायब हो गई। सीसीटीवी फुटेज में एक युवक को वारदात को अंजाम देते हुए देखा गया है। कौशल किशोर ने बताया कि जब वह बाजार जाने के लिए पार्किंग में आए तो स्कूटी वहां नहीं थी। काफी खोजबीन के बाद जब स्कूटी नहीं मिली तो उन्होंने सिक्योरिटी और एओए के पदाधिकारियों को सूचित किया। सीसीटीवी फुटेज की जांच में देखा गया कि एक युवक मुंह पर कपड़ा बांधकर आया। वह फोन पर बात करते हुए स्कूटी के पास गया और लॉक खोलकर स्कूटी लेकर फरार हो गया। सोसाइटी के अंदर से स्कूटी चोरी होने से सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं। पीड़ित ने पहले एओए से शिकायत की। इसके बाद सभी लोग बिसरख थाने गए और मामले की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर की पहचान की जा रही है और जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0