घर की लाइट ठीक करते समय हादसा:युवक की करंट से मौत, परिजनों ने पोस्टमार्टम से किया इनकार

Aug 28, 2025 - 21:00
 0
घर की लाइट ठीक करते समय हादसा:युवक की करंट से मौत, परिजनों ने पोस्टमार्टम से किया इनकार
रायबरेली के बछरावां थाना क्षेत्र के सब्जी गांव में घर की लाइट ठीक करते समय करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान साहिल के रूप में हुई है। मृतक के पिता मोहम्मद सफीक ने बताया कि वह मिट्टी के बर्तन बनाने का काम करते हैं। उनके पांच बच्चे हैं, जिनमें तीन बेटे और दो बेटियां हैं। साहिल उनका सबसे बड़ा बेटा था। हादसे के समय सफीक बाजार गए हुए थे। उन्होंने अपने बेटे से फोन पर बात की थी और जल्द घर लौटने की बात कही थी। मात्र दो मिनट बाद ही घर से फोन आया कि साहिल को करंट लग गया है। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। जब पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाने की कोशिश की, तो परिजनों ने इससे मना कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0