घर के अंदर बिस्तर से मोबाइल चोरी:लखनऊ में चोर CCTV में कैद, मालिक के बाहर जाने के 15 मिनट में वारदात

Aug 8, 2025 - 00:00
 0
घर के अंदर बिस्तर से मोबाइल चोरी:लखनऊ में चोर CCTV में कैद, मालिक के बाहर जाने के 15 मिनट में वारदात
लखनऊ के पीजीआई इलाके में एक चोर घर के कमरे में रखे मोबाइल फोन चोरी कर फरार हो गया। यह पूरी घटना घर के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। तेलीबाग के कुबेर बगिया निवासी शिव कुमार ने बताया कि गुरुवार दोपहर को उनके घर के कमरे के बिस्तर पर दो मोबाइल फोन रखे हुए थे। वह कुछ मिनट के लिए घर से बाहर गए थे। जब वह लगभग 15 मिनट बाद वापस लौटे तो उन्होंने देखा कि मोबाइल फोन गायब थे। इसके बाद शिव कुमार ने घर के पास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की। फुटेज में एक पैंट-टीशर्ट पहने युवक कमरे में प्रवेश करते हुए दिखाई दिया। वह फोन चुराकर बाहर निकलता हुआ भी कैमरे में कैद हो गया। पीड़ित ने चोरी की रिपोर्ट ऑनलाइन दर्ज करवाई है। साथ ही उन्होंने पीजीआई पुलिस को लिखित शिकायत भी दी है। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर की तलाश कर रही है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0