घर के बाहर खड़ी क्रेटा कार चोरी, VIDEO:बिजनौर में कार से आए चोरों ने की वारदात, घटना सीसीटीवी में कैद

Nov 29, 2025 - 12:00
 0
घर के बाहर खड़ी क्रेटा कार चोरी, VIDEO:बिजनौर में कार से आए चोरों ने की वारदात, घटना सीसीटीवी में कैद
बिजनौर में शहर कोतवाली इलाके के राघवपुरम में देर रात बदमाशों ने घर के बाहर खड़ी क्रेटा कार पर हाथ साफ कर दिया। वारदात सीसीटीवी कैमरे में साफ कैद हुई है। चोर कुछ ही मिनटों में कार उड़ा ले गए और किसी को भनक तक नहीं लगी। राघवपुरम निवासी अरविंद कुमार पुत्र पीतम सिंह की क्रेटा (UP 20 CU 1833) उनके घर के बाहर खड़ी थी। परिवार के मुताबिक रात करीब ढाई बजे बदमाश एक दूसरी क्रेटा कार से पहुंचे। उनके पहुंचते ही कुछ मिनटों में चोरी को अंजाम देकर फरार हो गए। सुबह परिजनों ने देखा तो कार गायब थी। फुटेज खंगालने पर पूरी वारदात सामने आई। पीड़ित अरविंद कुमार की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। पुलिस टीम सीसीटीवी से मिली जानकारी के आधार पर बदमाशों की शिनाख्त में जुटी है। शहर कोतवाल धर्मेंद्र सोलंकी ने रिपोर्ट दर्ज होने की पुष्टि की। उन्होंने दावा किया कि जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0