घर पर खड़ी बाइक का कटा चालान:एटा में मोटरसाइकिल मालिक को 5 हजार रुपए का नोटिस, नकली नंबर प्लेट का शक

Jul 15, 2025 - 18:00
 0
घर पर खड़ी बाइक का कटा चालान:एटा में मोटरसाइकिल मालिक को 5 हजार रुपए का नोटिस, नकली नंबर प्लेट का शक
एटा में एक अजीब मामला सामने आया है। संजय तोमर की मोटरसाइकिल घर पर खड़ी थी, लेकिन उन्हें 5 हजार रुपए का चालान भरने का नोटिस मिल गया। यह घटना 3 जून की है। संजय तोमर अलीगंज थाना क्षेत्र के फतेहपुर पोस्ट अमरोली के रहने वाले हैं। उनकी प्लैटिना बाइक का नंबर यूपी 82 एपी 0014 है। उनके मोबाइल पर चालान नंबर यूपी 969250703092514 का मैसेज आया। संजय का कहना है कि उनकी बाइक पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगी है। मामले की जांच कर समाधान करेंगे ऐसा प्रतीत होता है कि कोई व्यक्ति उनकी बाइक का नकली नंबर प्लेट लगाकर सड़क पर चला रहा है। संजय ने इस मामले में जिलाधिकारी, एसएसपी, एआरटीओ, थाना बागवाला और थाना अलीगंज में शिकायत की है। लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। एआरटीओ एटा सत्येंद्र कुमार ने कहा कि मामला उनके संज्ञान में नहीं है। उन्होंने आश्वासन दिया है कि अगर पीड़ित उनके पास आएगा तो वे मामले की जांच कर समाधान करेंगे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0