घाटमपुर नगर पालिका कार्यालय से मात्र 300 मीटर दूर कृष्णा नगर मोहल्ले में एक प्राचीन तालाब पूरी तरह से अतिक्रमण की भेंट चढ़ गया है। राजस्व अभिलेखों में गाटा संख्या 322 पर दर्ज इस तालाब का क्षेत्रफल एक बीघा था। वर्तमान में तालाब में पानी की एक बूंद नहीं बची है। क्षेत्रफल भी घटकर मात्र दो-चार बिस्वा रह गया है। स्थानीय लोगों ने यहां गेस्ट हाउस, कारखाने और बड़ी-बड़ी इमारतें बना ली हैं। कुछ लोगों ने इस जगह को वाहन पार्किंग और पशुबाड़े के लिए भी इस्तेमाल कर रखा है। नगर पालिका के सफाई कर्मचारियों ने इस स्थान को कूड़ा डंपिंग स्टेशन बना दिया है। पालिका ने कुछ वर्ष पूर्व अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी किए थे। लेकिन आगे कोई कार्रवाई नहीं की गई। न्यायालय के आदेश के बावजूद अतिक्रमण नहीं हटाया गया। घाटमपुर के एसडीएम अविचल प्रताप सिंह ने कहा कि तालाब की जमीन पर किसी को भी कब्जा करने का अधिकार नहीं है। उन्होंने बताया कि सोमवार को इस मामले की विस्तृत जांच कराकर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की जाएगी।