घाटमपुर में लोडर-ट्रैक्टर भिड़ंत:लोडर के उड़े परखच्चे, दो गंभीर घायल कानपुर रेफर

Dec 23, 2025 - 13:00
 0
घाटमपुर में लोडर-ट्रैक्टर भिड़ंत:लोडर के उड़े परखच्चे, दो गंभीर घायल कानपुर रेफर
सजेती थाना क्षेत्र के अमौली मोड़ के पास ट्रैक्टर और लोडर की भिड़ंत हो गई। हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को घाटमपुर सीएचसी पहुंचाया जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार कर दोनों को कानपुर जिलास्पताल रेफर कर दिया। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों के किनारे करवाकर हाईवे पर यातायात बहाल कराया है। सोमवार देर रात कोहरे के चलते सजेती थाना क्षेत्र के अमौली गांव के पास पहुंचते ही लीडर व ट्रैक्टर की आमने-सामने भिड़ंत हो गई टक्कर इतनी तेज थी कि लीडर के पर खर्च उड़ गए हादसे में दो लोग घायल हो गए घायलों की पहचान कानपुर देहात के पुरंदर कैलाशपुर निवासी 25 वर्षी अजय सिंह, व रेऊना निवासी 40 वर्षीय राजेश के रूप में हुई। हादसे में कानपुर सागर हाईवे पर लोडर के दोनों टुकड़े फैल गए, जिससे हाईवे पर यातायात बाधित हो गया। राहगीरों की सूचना पर पहुंची सजेती पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को किनारे करवा कर हाईवे पर यातायात बहाल कराया है। इसके साथ ही पुलिस ने घायलों को घाटमपुर सीएचसी पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार कर दोनों को गंभीर हालत में कानपुर जिलास्पताल रेफर कर दिया। सजेती थाना प्रभारी अवधेश कुमार ने बताया की जानकारी मिली थी, घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है, तहरीर के आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0