चंडीगढ़ में नहीं होगा ऑपरेशन शील्ड:कल का ब्लैकआउट और मॉक ड्रिल स्थगित, आदेश जारी

May 29, 2025 - 01:00
 0
चंडीगढ़ में नहीं होगा ऑपरेशन शील्ड:कल का ब्लैकआउट और मॉक ड्रिल स्थगित, आदेश जारी
गृह मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा 29 मई को आयोजित किए जाने वाले राष्ट्रव्यापी नागरिक सुरक्षा अभ्यास ‘ऑपरेशन शील्ड’ को प्रशासनिक कारणों से स्थगित कर दिया गया है। अब 29 मई को न तो कोई ब्लैकआउट होगा और न ही मॉक ड्रिल आयोजित की जाएगी। इस अभ्यास में चंडीगढ़ को भी शामिल किया गया था, जहां किशनगढ़ और आईटी पार्क क्षेत्र में रात 8:00 से 8:10 बजे तक बिजली बंद कर ब्लैकआउट किया जाना था। इसके अलावा, सेक्टर-47 के कम्युनिटी सेंटर में एक मॉक ड्रिल के ज़रिए दुश्मन ड्रोन हमले की काल्पनिक स्थिति तैयार की जानी थी, जिसमें नागरिकों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने, खून की व्यवस्था और मेडिकल टीमों की तैनाती जैसी तैयारियां की जा रही थीं। सिविल डिफेंस वॉलंटियर्स की होनी थी भागीदारी यूटी के चीफ सेक्रेटरी राजीव वर्मा की अध्यक्षता में इस संबंध में एक उच्चस्तरीय बैठक भी हो चुकी थी, जिसमें आईजीपी आर.के. सिंह सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। इस अभ्यास में सिविल डिफेंस वॉलंटियर्स, होम गार्ड्स, एनसीसी, एनएसएस और अन्य संगठनों की भागीदारी होनी थी। अब सरकार से प्राप्त निर्देशों के अनुसार यह अभ्यास फिलहाल टाल दिया गया है। नई तारीख की घोषणा बाद में की जाएगी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0