चंदौली खनन विभाग ने पार किया लक्ष्य:अगस्त में 3.32 करोड़ के लक्ष्य के सामने 3.40 करोड़ राजस्व जमा

Sep 3, 2025 - 09:00
 0
चंदौली खनन विभाग ने पार किया लक्ष्य:अगस्त में 3.32 करोड़ के लक्ष्य के सामने 3.40 करोड़ राजस्व जमा
चंदौली जिले का खनन विभाग राजस्व संग्रह में लक्ष्य से आगे निकल गया है। शासन द्वारा निर्धारित अगस्त माह के 3.32 करोड़ रुपए के लक्ष्य के सामने विभाग ने 3.40 करोड़ रुपए से अधिक राजस्व जमा किया है। जिलाधिकारी चंद्रमोहन गर्ग के मार्गदर्शन में खनन अधिकारी गुलशन कुमार की टीम ने अगस्त में 144 वाहनों का अनियमितता के लिए चालान किया। खनन विभाग खनिज लदे वाहनों की जांच करता है और अनियमितता पाए जाने पर चालान काटता है। वाहन स्वामी ऑनलाइन जुर्माना जमा करने के बाद ही वाहन मुक्त किए जाते हैं। विभाग ने अप्रैल से अगस्त के बीच भी शानदार प्रदर्शन किया है। इस अवधि में शासन द्वारा निर्धारित 20.26 करोड़ रुपए के लक्ष्य के सामने 27.26 करोड़ रुपए से अधिक का राजस्व जमा किया गया है। खनन अधिकारी ने स्पष्ट किया है कि ओवरलोड और बिना परमिट खनिज ले जाने वाले वाहनों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। विभाग की कार्यशैली से स्पष्ट है कि अवैध खनन और परिवहन पर रोक के साथ राजस्व संग्रह में भी सकारात्मक परिणाम मिल रहे हैं।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0