चंदौली जिले में गुरुवार को खनन और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने अवैध बालू और मौरंग का परिवहन कर रहे पांच ट्रकों को जब्त कर लिया। इन वाहन मालिकों पर 1.37 लाख रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा और सैयदराजा थाने में मुकदमा भी दर्ज कराया गया है। खनन अधिकारी सिद्धार्थ शंकर पांडेय ने बताया कि अवैध रूप से बालू और मौरंग का परिवहन करने वाले वाहनों के खिलाफ लगातार जांच अभियान चलाया जाएगा। ऐसे वाहनों को जब्त कर उन पर नियमानुसार जुर्माना भी वसूला जाएगा। यह कार्रवाई जिलाधिकारी चंद्रमोहन गर्ग के निर्देश पर की गई है, जिन्होंने अवैध खनन और परिवहन पर रोक लगाने के लिए वाहनों की जांच के आदेश जारी किए थे। इसी के तहत खनन और पुलिस की संयुक्त टीम ने यह अभियान शुरू किया है। जांच के दौरान, सैयदराजा थाना क्षेत्र के हाईवे पर इन पांच ट्रकों को रोका गया। टीम ने पाया कि ये वाहन बिना शुल्क जमा किए लाल बालू और मौरंग ले जा रहे थे। खनन अधिकारी पांडेय ने यह भी बताया कि राजस्व चोरी के प्रयास में कुछ वाहन नंबर प्लेट भी बदलते हैं, ऐसे वाहनों को भी जब्त किया जा रहा है। इस संयुक्त अभियान में सैयदराजा थानाध्यक्ष विन्देश्वर प्रसाद पाण्डेय, खनन अधिकारी सिद्धार्थ शंकर पाण्डेय, हुमायूं, विष्णु दत्त प्रजापति और शंकर राम शामिल रहे।