चंदौली में शराब तस्करी का भंडाफोड़:पुलिस और आरपीएफ ने 70 हजार की अवैध शराब पकड़ी, 6 तस्कर गिरफ्तार

Jun 7, 2025 - 18:00
 0
चंदौली में शराब तस्करी का भंडाफोड़:पुलिस और आरपीएफ ने 70 हजार की अवैध शराब पकड़ी, 6 तस्कर गिरफ्तार
चंदौली के अलीनगर थाना पुलिस और आरपीएफ की संयुक्त टीम ने शनिवार को एक बड़ी कार्रवाई की। टीम ने मानसरोवर तालाब के पास से 6 अंतरप्रांतीय शराब तस्करों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से 42 लीटर से अधिक विभिन्न ब्रांड की अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की गई। बरामद शराब की कीमत 70 हजार रुपये से अधिक है। अलीनगर थानाध्यक्ष विनोद मिश्रा और आरपीएफ दरोगा निशांत कुमार को सूचना मिली थी। कुछ लोग शराब की खेप लेकर डीडीयू जंक्शन की तरफ जा रहे हैं। सूचना के आधार पर टीम ने मानसरोवर तालाब के पास चेकिंग शुरू की। बड़े-बड़े बैग लिए 6 संदिग्धों को रोका गया। तलाशी में उनके पास से अवैध शराब मिली। पकड़े गए सभी आरोपी बिहार के पटना जिले के रहने वाले हैं। इनमें सोनू कुमार, मो. शहजाद, गौरव कुमार, बैजू कुमार, राहुल कुमार और प्रेम कुमार महतो शामिल हैं। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे ट्रेन से बिहार जा रहे थे। चेकिंग के डर से ट्रेन की गति धीमी होने पर आउटर पर उतर गए। भागने की कोशिश में पकड़े गए। कार्रवाई में अलीनगर थानाध्यक्ष विनोद मिश्रा, अनिल कुमार यादव, अमित कुमार सिंह, अनन्त कुमार भार्गव, आरपीएफ दरोगा निशांत कुमार, धर्मेंद्र कुमार और कमलेश कुमार पटेल शामिल रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0