चंदौली से 31 स्वयंसेवक लखनऊ रवाना:आपदा प्रबंधन का 12 दिवसीय विशेष प्रशिक्षण लेंगे

Jan 1, 2026 - 19:00
 0
चंदौली से 31 स्वयंसेवक लखनऊ रवाना:आपदा प्रबंधन का 12 दिवसीय विशेष प्रशिक्षण लेंगे
चंदौली के जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग ने गुरुवार को 31 स्वयंसेवकों को जिला मुख्यालय से लखनऊ के लिए रवाना किया। ये स्वयंसेवक लखनऊ में आपदा प्रबंधन पर 12 दिवसीय विशेष प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। इस प्रशिक्षण के बाद, जनपद स्तर पर आपदा की घटनाओं से निपटने में इनकी मदद ली जाएगी। यह प्रशिक्षण उत्तर प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (UPSDMA) द्वारा आयोजित किया जा रहा है। इसमें स्वयंसेवकों को आगजनी, बाढ़, आकाशीय बिजली, सर्पदंश और भूकंप जैसी आपदाओं से निपटने के लिए प्राथमिक चिकित्सा, खोज एवं बचाव तथा राहत कार्यों की तकनीक सिखाई जाएगी। इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि वे अपने जनपद में होने वाली आपदाओं के दौरान पीड़ितों की प्रभावी ढंग से मदद कर सकें। जिलाधिकारी गर्ग ने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि स्थानीय स्तर पर प्रशिक्षित टीम का होना किसी भी आपदा की स्थिति में त्वरित और प्रभावी प्रतिक्रिया के लिए अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद ये युवा जनपद में आपदा जोखिम प्रबंधन को सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण योगदान देंगे। उन्होंने स्वयंसेवकों को मन लगाकर प्रशिक्षण लेने का सुझाव दिया, यह कहते हुए कि उनकी उपयोगिता काफी कारगर साबित होगी। डीएम ने स्वयंसेवकों को ठंड के मौसम में सुरक्षित रहने का भी सुझाव दिया। इस अवसर पर एडीएम राजेश कुमार, विजय कुमार त्रिवेदी, आपदा विशेषज्ञ प्रीति शिखा श्रीवास्तव, चंद्रकांत, मंदाकिनी सिंह, परवेज और समीर सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0