चमोली में टूरिस्ट की मौत, SDRF ने 5 को बचाया:8 KM पैदल चलकर शव पहुंचाया, पश्चिम बंगाल का रहने वाला

Oct 4, 2025 - 22:00
 0
चमोली में टूरिस्ट की मौत, SDRF ने 5 को बचाया:8 KM पैदल चलकर शव पहुंचाया, पश्चिम बंगाल का रहने वाला
चमोली में आज यानी शनिवार को एक टूरिस्ट की मौत हो गई। सतोपंथ ट्रेक मार्ग पर ट्रेकिंग के लिए गए पश्चिम बंगाल के 12 सदस्यीय दल में से एक टूरिस्ट की तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई। मृतक की पहचान सुमन्ता, निवासी बराड्रोन, दक्षिण 24 परगना, पश्चिम बंगाल के रूप में हुई है। एसडीआरएफ को सूचना मिली थी कि वसुंधरा से करीब चार किलोमीटर आगे लक्ष्मीवन क्षेत्र में पांच ट्रेकर्स फंसे हुए हैं। सूचना मिलते ही बद्रीनाथ से उपनिरीक्षक दीपक सामंत के नेतृत्व में SDRF टीम आवश्यक उपकरणों और सेटेलाइट फोन के साथ तुरंत रवाना हुई। 8 किलोमीटर पैदल चलकर शव लेकर पहुंचे कठिन मौसम और दुर्गम मार्ग के बीच SDRF ने राहत एवं बचाव कार्य चलाते हुए सतोपंथ क्षेत्र से सुमन्ता का शव बरामद किया। वहीं उनके पांच साथी सुरक्षित हालत में मिल गए। टीम ने मृतक के शव को करीब आठ किलोमीटर का पैदल सफर तय कर माणा तक पहुंचाया। साथियों ने बताया कि सुमन्ता की मौत हृदय गति रुकने (Cardiac Attack) के कारण हुई। थानाध्यक्ष नवनीत भंडरी ने जानकारी दी कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0