उत्तर प्रदेश के अछल्दा में ग्राम रामपुर-बोडेपुर में चरागाह की जमीन की नापजोख को लेकर विवाद खड़ा हो गया। लेखपाल अवनीश कुमार, सतेंद्र यादव और अजीत की टीम जैसे ही नाप शुरू करने पहुंची, ग्रामीणों ने इसका विरोध कर दिया। किसान नाथू राम, राम औतार, धर्मेंद्र प्रताप सिंह और ईश्वर दयाल ने आरोप लगाया कि लेखपाल उनकी निजी खेतों के आगे की जमीन को चरागाह बताकर नाप रहे हैं। किसान द्रोपदी देवी ने कहा कि उनके 2 बीघा खेत के आगे की भूमि को भी चरागाह में शामिल किया जा रहा है। विरोध जारी रखने की चेतावनी
मौके पर उपनिरीक्षक शशि यादव और मनोज कुमार ने स्थिति को शांत करने का प्रयास किया। लेकिन किसानों और राजस्व टीम के बीच लंबी बहस होती रही। विरोध बढ़ने पर लेखपालों ने एसडीएम को सूचित किया। एसडीएम गरिमा सोनकिया ने मौके पर पहुंचकर नापजोख कराई। किसानों ने कहा कि जब तक सही तरीके से जांच नहीं होगी, वे विरोध जारी रखेंगे।