दीपावली के अवसर पर चित्रकूट के पवित्र रामघाट पर भव्य दीपदान कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन, पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह और जिलाधिकारी की धर्मपत्नी व चिकित्सा अधिकारी टी आर तनुषा ने मंदाकिनी नदी में विधिवत पूजा-अर्चना कर दीपदान किया। जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन ने उपस्थित श्रद्धालुओं और नागरिकों को दीपावली की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि दीपोत्सव का यह पर्व अंधकार पर प्रकाश और असत्य पर सत्य की विजय का प्रतीक है। उन्होंने सभी से स्वच्छता बनाए रखने, पर्यावरण की रक्षा करने और सौहार्दपूर्ण तरीके से पर्व मनाने की अपील की। दीपावली पर रामघाट का पूरा परिसर दीपों की जगमगाहट से अलौकिक प्रकाश से जगमगा उठा, जिससे अत्यंत मनमोहक दृश्य उत्पन्न हुआ। इसके बाद, जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने मेला क्षेत्र का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने ड्यूटी पर तैनात सुरक्षाकर्मियों को मुस्तैदी से कार्य करने और श्रद्धालुओं को कोई समस्या न होने देने के निर्देश दिए। तत्पश्चात, जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक और चिकित्सा अधिकारी टी आर तनुषा ने प्रांतीयकृत दीपावली अमावस्या मेला के अवसर पर बरहा के हनुमान जी परिक्रमा मार्ग पर प्रसाद वितरित किया। इस अवसर पर अपर उप जिलाधिकारी अजय यादव, उप जिलाधिकारी न्यायिक मानिकपुर पूजा गुप्ता और नगर पालिका परिषद कर्वी के लालजी यादव सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।