चित्रकूट परिक्रमा मार्ग में खुदाई जारी:दीपावली मेले से पहले श्रद्धालुओं को परेशानी

Oct 5, 2025 - 15:00
 0
चित्रकूट परिक्रमा मार्ग में खुदाई जारी:दीपावली मेले से पहले श्रद्धालुओं को परेशानी
चित्रकूट जिले में पांच दिवसीय दीपावली मेला शुरू होने में लगभग 15 दिन शेष हैं। इस बीच, कामदगिरि परिक्रमा मार्ग पर तीर्थ विकास परिषद द्वारा नाली निर्माण के लिए खुदाई का काम किया जा रहा है, जिससे श्रद्धालुओं को आवागमन में कठिनाई हो रही है। दीपावली के अवसर पर लगभग 50 लाख श्रद्धालु भगवान कामदगिरि की पंचकोसी परिक्रमा करने आते हैं। परिक्रमा मार्ग की वर्तमान खुदाई के कारण उन्हें भारी असुविधा का सामना करना पड़ सकता है। इस स्थिति को लेकर कामदगिरि वार्ड के पार्षद अरुण कुमार त्रिपाठी ने चित्रकूट के जिलाधिकारी से शिकायत की है। उन्होंने मांग की है कि तीर्थ विकास परिषद द्वारा की जा रही परिक्रमा मार्ग की खुदाई का काम तत्काल रोका जाए और मार्ग की मरम्मत की जाए। पार्षद त्रिपाठी ने सुझाव दिया है कि खुदाई का काम पांच दिवसीय मेला समाप्त होने के बाद फिर से शुरू किया जा सकता है। उनका कहना है कि इससे देश के विभिन्न हिस्सों से आने वाले श्रद्धालुओं को परेशानी नहीं होगी। स्थानीय निवासियों ने भी पार्षद की इस मांग का समर्थन किया है और परिक्रमा मार्ग का जल्द से जल्द रखरखाव करने की बात कही है। हालांकि, इस संबंध में तीर्थ विकास परिषद के किसी अधिकारी या कर्मचारी ने कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0