चित्रकूट में ई-रिक्शा चार्जिंग के दौरान युवक की मौत:करंट लगने से जान गई, पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा शव

Nov 25, 2025 - 12:00
 0
चित्रकूट में ई-रिक्शा चार्जिंग के दौरान युवक की मौत:करंट लगने से जान गई, पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा शव
चित्रकूट के दुबारी गांव में ई-रिक्शा चार्ज करते समय करंट लगने से एक 42 वर्षीय युवक की मौत हो गई। यह घटना मंगलवार सुबह 8 बजे पहाड़ी थाना क्षेत्र में हुई। मृतक की पहचान विनय कुमार मौर्य (42) के रूप में हुई है। उनकी पत्नी फूलों देवी मौर्य ने बताया कि विनय सुबह ई-रिक्शा चार्ज कर रहे थे, तभी उसमें करंट उतर आया और वह उसकी चपेट में आ गए। घायल अवस्था में उन्हें तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। फूलों देवी मौर्य ने बताया कि उनके पति ई-रिक्शा चलाकर परिवार का भरण-पोषण करते थे। उनके तीन बच्चे हैं। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0