चित्रकूट में जलभराव से 100 बीघे फसल बर्बाद:ग्रामीणों ने प्रशासन से लगाई गुहार, खेतों में भी जलभराव

Dec 10, 2025 - 16:00
 0
चित्रकूट में जलभराव से 100 बीघे फसल बर्बाद:ग्रामीणों ने प्रशासन से लगाई गुहार, खेतों में भी जलभराव
चित्रकूट जिले के राजापुर तहसील स्थित बसंतपुर और दरसेड़ा गांवों के ग्रामीण ओरा माइनर में जलभराव की समस्या से जूझ रहे हैं। इस समस्या के कारण उन्हें हर साल लगभग 100 बीघे की फसल का भारी नुकसान उठाना पड़ता है। ग्रामीणों ने इस संबंध में संबंधित अधिकारियों और जिलाधिकारी पुलकित गर्ग को लिखित शिकायत दी है, जिसमें जलभराव को रोककर उनकी फसलों को बचाने की गुहार लगाई गई है। ग्रामीणों का कहना है कि ओरा माइनर में पानी भर जाने से आसपास के खेतों में भी जलभराव हो जाता है। आजीविका पर सीधा असर इससे गेहूं और धान जैसी प्रमुख फसलें खराब हो जाती हैं, जिससे उनकी आजीविका पर सीधा असर पड़ता है। ग्रामीणों ने प्रशासन से इस जलभराव की समस्या का स्थायी समाधान निकालने की अपील की है। उनका मानना है कि जब तक इस समस्या का ठोस निवारण नहीं होता। तब तक उन्हें हर साल भारी आर्थिक क्षति उठानी पड़ेगी। शिकायत पत्र पर शिवचरन, सुधीर सिंह, रामसन्त, सुमित कुमार, आशीष कुमार, अशोक कुमार, मोहित सिंह, शिवबली प्रसाद और चिलसुख प्रसाद सहित कई अन्य ग्रामीणों के हस्ताक्षर हैं। उन्होंने उम्मीद जताई है कि प्रशासन जल्द ही इस मामले पर संज्ञान लेकर उचित कार्रवाई करेगा।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0