चित्रकूट में डकैतों की दहशत का दावा:सीसीटीवी फुटेज में दिखे 2 संदिग्ध, ग्रामीणों में आक्रोश

Jul 11, 2025 - 18:00
 0
चित्रकूट में डकैतों की दहशत का दावा:सीसीटीवी फुटेज में दिखे 2 संदिग्ध, ग्रामीणों में आक्रोश
चित्रकूट में डकैतों की मौजूदगी को लेकर तीन महीने से चल रही चर्चाओं ने नया मोड़ ले लिया है। एक वीडियो सामने आने के बाद क्षेत्र में तनाव बढ़ गया है। यह वीडियो परिक्रमा मार्ग के खोही ग्राम पंचायत का बताया जा रहा है। सीसीटीवी फुटेज में दो संदिग्ध बदमाश दिख रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि उस रात करीब 12 लोग गांव के आसपास अलग-अलग रास्तों पर नजर आए थे। डर के माहौल में परिक्रमा मार्ग की दुकानें शाम 6 बजे तक बंद हो जाती हैं। ग्रामीण न तो कैमरे पर बोलने को तैयार हैं और न ही अपना नाम बताना चाहते हैं। एसपी अरुण कुमार सिंह ने कुछ दिन पहले कहा था कि जिले में कोई डकैत सक्रिय नहीं है। वीडियो के बारे में उनका कहना है कि यह 4-5 दिन पुराना है। उन्होंने बताया कि ये डकैत नहीं बल्कि चोर थे। जो कथावाचक बृजेंद्र शास्त्री के बच्चे की साइकिल चुरा कर ले गए। ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस से बार-बार शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई है। इस विवाद के बीच स्थानीय लोग असमंजस में हैं कि सच क्या है। अब सभी की नजरें पुलिस की आगे की कार्रवाई पर टिकी हैं।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0