चित्रकूट के कर्वी कोतवाली क्षेत्र के शिवरामपुर चौकी अंतर्गत रैपुरवा माफी गांव में मंगलवार की मध्य रात्रि लगभग 1:30 बजे बारिश के दौरान घर गिरने से विवाहिता की मौत हो गई। मृतका कल्पना पत्नी धनराज रोजाना की तरह अपने कमरे में सो रही थी। इसी दौरान हो रही बारिश के कारण उनके पड़ोसी के घर की दीवार अचानक उनके घर की दीवार पर गिर गई। इससे पूरा घर भरभराकर गिर गया और कल्पना मलबे में दब गई। परिजनों ने तुरंत बचाव कार्य शुरू किया, लेकिन जब तक वे कल्पना को मलबे से निकाल पाते। तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर मंगलवार दोपहर 1:30 बजे जिला मुख्यालय में पोस्टमॉर्टम कराया। स्थानीय प्रशासन ने घटना का संज्ञान लिया है। बारिश के मौसम में इस तरह की घटनाओं से बचाव के लिए सावधानी बरतने की सलाह दी जा रही है। पुराने और कमजोर मकानों में रहने वाले लोगों को विशेष सतर्कता बरतने की आवश्यकता है।