चित्रकूट में लुटेरी दुल्हन पर गंभीर आरोप:फर्जी आधार‑कार्ड व कई पतियों के नाम का मामला सामने आया

Oct 26, 2025 - 12:00
 0
चित्रकूट में लुटेरी दुल्हन पर गंभीर आरोप:फर्जी आधार‑कार्ड व कई पतियों के नाम का मामला सामने आया
चित्रकूट। जिले के पटोरी गाँव की अनीता पाल को लेकर सोशल मीडिया पर कुछ फ़ोटो‑वीडियो और कई आरोप वायरल हो रहे हैं। आरोप है कि अनीता की कई व्यक्तियों के साथ तस्वीरें और विडियोज़ सोशल प्लेटफॉर्म पर शेयर किए जा रहे हैं तथा उसके नाम पर 10‑12 से अधिक फर्जी आधार कार्ड भी बनाए जाने का दावा किया जा रहा है। इससे स्थानीय स्तर पर चिंता और चर्चा तेज हो गई है। अनीता के पहले प्यार बताए जाने वाले विनय सिंह बम्बुरी का आरोप है कि अनीता ने कई फर्जी शादियां कराईं और लोगों को गुमराह किया जा रहा है। विनय का कहना है कि वह और अनीता के आठ वर्षों के संबंध रहे हैं और अब उसने मीडिया तथा प्रशासन को आरोपों के साथ सबूत दिए हैं। विनय ने यह भी आरोप लगाया कि उसके पास अनीता से जुड़ी कई तस्वीरों‑वीडियोज़ व दस्तावेज़ हैं। अनीता का इनकार और अपना पक्ष वहीं अनीता पाल का कहना है कि वह निर्दोष हैं और उन पर लगाये जा रहे कुछ भी आरोप सही नहीं हैं। उन्होंने मीडिया और पुलिस को भ्रमित करने का आरोप निराधार बताया। (दावा‑व‑प्रत्यारोप दोनों पक्षों के बयान रिपोर्ट में शामिल किए गए हैं।) मामले में गंभीरता, प्रशासन और पुलिस पर सवाल स्थानीय लोगों का कहना है कि फर्जी आधार कार्ड का उपयोग कर लोगों को गुमराह करने वाले सक्रिय गिरोह पर शासन‑प्रशासन को ध्यान देना चाहिए। आरोप है कि जहां‑जहां घटनाएँ हुईं, वहां के थाने मुकदमा दर्ज करने में भ्रम (जिम्मेदारी घूमाने) की स्थिति बनाते हैं, जिससे पीड़ितों को न्याय नहीं मिल पा रहा। स्थानीयों और पीड़ित पक्ष ने पुलिस तथा प्रशासन से त्वरित जांच और कार्रवाई की माँग की है। जांच की माँग; आगे क्या‑क्या हो सकता है इस मामले में फिलहाल कोई आधिकारिक प्राथमिकी (FIR) या सरकारी जांच रिपोर्ट सार्वजनिक नहीं हुई है। स्थानीय लोगों, विनय और अन्य तथाकथित पीड़ितों की शिकायतों के आधार पर जांच की मांग उठ रही है। यदि संबंधित पक्ष चाहें तो पुलिस विभाग से शिकायत दर्ज कराना और साक्ष्य पेश करना आवश्यक होगा ताकि फर्जी आधार‑निर्माण, ब्लैकमेल या किसी तरह के अपराध की तफ्तीश हो सके।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0